इससे पहले रिकी पोंटिंग भी उठा चुके हैं गंभीर की कोचिंग पर सवाल
India tour of Australia 2024 (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज का दौरा चार दिन बाद पर्थ टेस्ट से शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया ने इस दौरे के दौरान बॉर्डर-गवास्कर सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।
इस टेस्ट सीरीज का भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा महत्व है यदि टीम इस सीरीज के दौरान एक भी मैच हार जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ही नहीं उसके पूर्व खिलाड़ी भी टीम इंडिया से पिछली सीरीज में मिली हार से अभी भी तिलमिलाए हुए हैं। इसी के चलते वे भारतीय टीम पर बयानबाजी करके मानसिक बढ़त लेने की कोशिश में जुटे हैं।
गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया के अनुरूप नहीं : टिम पेन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर टिम पेन ने भारतीय कोच गौतम गंभीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गौतम गंभीर के लिए यह दौरा काफी संघर्ष भरा साबित होने वाला है। टिम पेन ने कहा कि गौतम गंभीर एक तुनकमिजाज इंसान हैं और उनकी शैली भारतीय खिलाड़ियों के अनुकूल नहीं है।
टिम पेन ने कहा कि यदि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई तो यह गौतम गंभीर के लिए अच्छी शुरुआत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जो पिछली सीरीज में हराया है उस समय टीम का कोच रवि शास्त्री था जिसने टीम के खिलाड़ियों में भरोसा जताया और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर गए। गौतम गंभीर और रवि शास्त्री की शैली में बहुत अंतर है।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज
ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा
विराट कोहली पर भी साधा गया निशाना
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने टीम के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। मैकग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास विराट कोहली को निशाना बनाने की क्षमता है और यह स्टार बल्लेबाज अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खराब शुरूआत करता है तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज में दबाव में आ जाएगा।
एक स्पोर्ट्स न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मैकग्रा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद, आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है। इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं।’ एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है।
ये भी पढ़ें : Ist Test Ind vs Aus : पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका
ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड