आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने माफी मांगी है। दरअसल, टिम पेन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड को आसानी से हराने में सफल रहेगी। पेन ने कहा कि हम सभी कभी-कभी गलत साबित होते हैं। उन्होंने कीवी टीम की जमकर तारीफ की और कहा केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट खेली और जो कीवी टीम ने इंटरनेशनल स्टेज पर किया वह उसका सम्मान करते हैं। पेन ने कहा, ‘हम सभी कभी-कभी गलत साबित होते हैं। मेरा कीवी फैन्स से थोड़ा बहुत सामना हुआ तो मैंने सोचा कि मैं आन एयर आकर कुछ विनम्र पाई खाऊं। मुझे लगता है कि ने लाजवाब क्रिकेट खेली। उनको ऐसे खेलते हुए देखना हमेशा ही शानदार रहता है। कीवी टीम ने जो इंटरनेशनल स्टेज पर किया मैं उसका सम्मान करता हूं।

पेन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम के जीतने की भविष्यवाणी करते हुए कहा था, ‘मेरा अनुमान है कि भारत आसानी से जीत जाएगा, बशर्ते वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।’ इन दिनों आस्ट्रेलियाई टीम और हेड कोच जस्टिन लैंगर के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। हाल ही में पेन ने लैंगर का समर्थन भी किया था। उन्होंने कहा था, ‘हम सभी अब एक टीम के रूप में महसूस करते हैं कि हम विकसित होना और सुधार करना चाहते हैं और लैंगर उसी का एक हिस्सा हैं। यहां बात उनके द्वारा अपना और हमारे द्वारा अपना काम करने की नहीं हैं। लैंगर जो काम कर रहे हैं उसके लिए हम 100 प्रतिशत उनके साथ हैं। साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ सीरीज के अंत में हमारे पास एक टीम समीक्षा थी जो पेशेवर खेलों में एक बहुत ही सामान्य बात है। लैंगर से लेकर हमारे अंतिम खिलाड़ी तक हर किसी को फीडबैक मिलेगा जिस पर वे सुधार कर सकते हैं।’