Till there is no medicine, no laxity, two yards, mask is necessary – Prime Minister Narendra Modi: जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
320

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नर ेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्मय से बातचीत में एक बार फिर देश को सावधान किया और किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से मना किया। उन्होंने कोरोना महामारी से सावधान रहने को कहा। बता दें कि देश में इस समय कोरोना संक्रमण का नये मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज पीएम ने इस संदर्भ में लोगों को सावधान किया। प्रधानमंत्री ने लोगोंको कहा कि जब तक इसकी दवाई नहीं आ जाती है ढिलाई नहीं बरतें। पीएम मोदी ने कहा, ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। प्रधानमंत्री ने आज प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 12,000 गांवों में निर्मित 1.75 लाख आवासों का लोकार्पण किया। इन 1.75 लाख मकानों में 1.75 लाख परिवारों को आशियाना मिला। इस लोकापर्ण के साथ ही पीएम ने इन आवासों में गृहप्रवेश करने वाले लोगों से बातचीत भी की। साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। बता दें कि 24 घंटे में देश ों कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई।