हिमाचल में अभी तक 10756 मेगावाट बिजली का किया है दोहन : सुखराम

0
431

ऊर्जा मंत्री ने शिमला जिले के कोटखाई में की जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता
आज समाज डिजिटल, शिमला:
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश ने उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 27 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 23,500 मेगावाट क्षमता दोहन योग्य है। उन्होंने कहा कि 10,756 मेगावाट क्षमता का दोहन विभिन्न क्षेत्रों के तहत कर लिया गया है, जिसमें राज्य क्षेत्र में 765.92 मेगावाट, संयुक्त उपकरण अथवा केन्द्रीय क्षेत्र में 7757.73 मेगावाट, निजी क्षेत्र में 2373.75 मेगावाट, यमुना बेसिन परियोजनाओं में भागीदारी से 131.57 मेगावाट और रंजीत सागर डैम परियोजना में भागीदारी से 27.60 मेगावाट शामिल है। वे शिमला के कोटखाई में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उपस्थित जनता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, ऊर्जा मंत्री ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 158 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश में वोल्टेज बढ़ाने की कार्य योजना क्रियान्वित की जा रही है। ईज आॅफ डूइंग को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में गले हुए लकड़ी के खंभों को तीन चरणों में बदला जा रहा है। कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 41 ट्रांसफार्मर, 38.4 किलोमीटर लम्बी एचटी लाइन, 69.77 किलोमीटर एलटी लाइन तथा 0.20 किलोमीटर एलटी लाइन का संवर्धन किया जाएगा। सामान्य सेवा कनेक्शन योजना के तहत 12 ट्रांसफार्मर, 9.20 किलोमीटर लम्बी एचटी लाइन तथा 11.80 किलोमीटर लम्बी एलटी लाइन का निर्माण किया जाएगा।
सुखराम चौधरी ने कहा कि ढांगवी-गुम्मा-2 और कोटी में ट्रांसफार्मर का संवर्धन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चमैन में 22 केवी नियंत्रण उप-केन्द्र का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 810 किलोमीटर सड़कें पक्की की गई हैं, जबकि 404 किलोमीटर मोटर योग्य सड़कों का निर्माण तथा 472 किलोमीटर जल निकासी कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में 11 पुलों का निर्माण तथा 34 गांव सड़कों से जोड़े गए हैं, वहीं 18 आवासीय भवन व 11 कार्यालय भवनों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 180 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर 26 निर्माण कार्यों पर व्यय की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के तहत जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में 83 विकास कार्यों पर 164 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि पराला मण्डी के प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य तेजी से चल रहा है।
निष्ठा से कार्य करने की दिलवाई शपथ
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए निष्ठा से कार्य करने की शपथ भी दिलवाई। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने वहां स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार उत्पाद की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति व आजादी के महोत्सव की भावना से ओत-परोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोक शैली के गीत व नृत्य तथा समूह गान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम में हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त, ग्रामीण विकास बैंक की अध्यक्षा शशि बाला, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा, महासू जिला बाजपा अध्यक्ष अजय श्याम, मण्डलाध्यक्ष गोपाल जबैईक, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला तथा अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना भी उपस्थित थे।