आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषय में दाखिले को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर विषयों में दाखिले को लेकर आवेदन की तारीख में इजाफा किया है। अब उम्मीदवार आगामी 10 जून तक विभिन्न विषयों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले कालेजों में स्नातकोत्तर विषयों में दाखिले के इच्छुक हैं तो ऐसा करने के लिए उम्मीदवार को डीयू की वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया के तहत वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के क्रम में इच्छुक प्रतिभागियों को सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अगले चरण में अपने विषय और आवेदन संबंधी सारी जानकारी भरनी होगी। आवेदन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस प्रतिभागियों को 750 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी प्रतिभागियं को 300 रुपये शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े