नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीन ने 59 एप्स को बैन कर दिया है जिसके बाद गूगल प्ले और एप्पल स्टोर से सबसे ज्यादा चर्चित टिकटॉक को हटा लिया गया है। टिकटॉक भी उन एप्स में शामिल है जिसे सरकार की ओर से बैन किया गया है। हालांकि अब इस दंर्भ में टिकटॉक ने बयान जारी कर कहा कि हम किसी भी देश के साथ यूजर का डाटा शेयर नहीं करते, चाहे वह चीन ही क्यों न हो। टिकटॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने टिकटॉक सहित कुल 59 ऐप को बैन करने के लिए अंतरिम आदेश जारी किया है। हम सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। हमें अपना स्पष्टीकरण देने के लिए संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक भारतीय कानून के अनुसार गोपनीयता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। टिकटॉक अपने यूजर का डाटा किसी देश के साथ शेयर नहीं करता। आगे भी अगर हमसे किसी भी यूजर की जानकारी मांगी जाती है तो हम ऐसा नहीं करेंगे। हम यूजर की गोपनीयता और अखंडता को सर्वाधिक महत्व देते हैं।’ निखिल गांधी के मुताबिक, टिकटॉक लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत 14 भारतीय भाषाओं में सेवा देता है। टिकटॉक के भारत में करीब 10 करोड़ उपभोक्ता है। इनमें कलाकार, कहानीकार, शिक्षाविद जैसे लोग शामिल हैं। आपको बता दें भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर हैं।