Tika Utsav will be held in the country from April 11 to 14: 11 से 14 अप्रैल तक देश में होगा टीका उत्सव, 45 से उपर के अधिक से अधिक लोग लगवांए वैक्सीन-पीएम मोदी

0
384

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना की भयावह होती स्थिति केबारे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद पीएम ने लोगों ने लापरवाही न बरतने की अपील की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों को टेस्टिंग बढ़ानेको कहा। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की सलाह दी। पीएम मोदी ने आज यह भी घोषणा की कि 11 से 14 अप्रैल के बीच देश में टीका उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान राज्यों से 45 साल से अधिक उम्र के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवानेकी सलाह देने के साथ लोगों में व्यापत हो रहे लॉकडाउन के डर को भी निकाला और कहा कि देश मेंसंपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ”आज की समीक्षा में कुछ बातें हमारे सामने स्पष्ट हैं, उन पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पहला- देश फर्स्ट वेव के समय की पीक को क्रॉस कर चुका है, और इस बार ये ग्रोथ रेट पहले से भी ज्यादा तेज है। दूसरा- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फर्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है।