तिग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज ‘गर्मी’ जल्दी होगी रिलीज, टीजर जारी

0
255
Tigmanshu Dhulia web series Garmi

आज समाज डिजिटल, Tigmanshu Dhulia web series Garmi : फिल्म मेकर तिग्मांशु धूलिया अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गर्मी’ रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। तिग्मांशु इससे पहले ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी शानदार फिल्मों में अपना निर्देशन साबित कर चुके हैं।

सोनी लिव ने रिलीज किया ‘गर्मी’ का टीजर

तिग्मांशु धूलिया ने सोनी लिव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी वेब सीरीज ‘गर्मी’ का टीजर शेयर किया है, “इस अप्रैल गर्मी का एक्सीरियंस करने के लिए तैयार रहें! गर्मी अरविंद शुक्ला की कहानी है, जो एक सिविल सर्वेंट बनने की आकांक्षाओं के साथ अपने होमटाउन से बाहर निकलता है, लेकिन कॉलेज की राजनीति, पावरप्ले और अपराध की दुनिया का सामना करता है। गर्मी जल्द ही केवल Sony LIV (sic) पर स्ट्रीमिंग होगी।

तिग्मांशु धूलिया की गर्मी का टीजर है शानदार

पुलिस वर्सेज विद्रोही के तिग्मांशु धूलिया के लहजे का सार रखते हुए सीरीज की शुरुआत अरविंद शुक्ला के कैरेक्टर के साथ होती है जो पहले दिन कॉलेज जाता है और जब सीनियर्स उसकी रैगिंग करने की कोशिश करते हैं तो वह उनकी पिटाई करता है और कहता है कि परिचय करना है तो प्यार से करो ना।

कहानी के साथ आगे बढ़ते हुए शुक्ला तमाम बाधाओं से लड़ता है और यूनिवर्सिटी का हीरो भी बनता है।इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने की योजना बनाई है। इस दौरान उनके सामने कई ऐसी स्थितियां आती हैं, जो काफी दिलचस्प होती हैं। टीजर देखकर वेबसीरीज के शानदार होने का अंदाजा लग गया है।

‘गर्मी’ में इन कलाकारों ने निभाया अहम रोल

गरमी को स्वरूप संपत और हेमल अशोक ठक्कर ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज में मुकेश तिवारी, विनीत कुमार, पंकज सारस्वत, जतिन गोस्वामी, व्योम यादव, पुनीत सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुष्का कौशिक, दिशा ठाकुर, धीरेंद्र गौतम सहित कई अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook