Tight security from ground to sky: जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा, दिल्ली में पुलिस और पैरामिलिट्री की चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

0
394

नई दिल्ली। देश आज गणतंत्र दिवस बड़ेहर्षोल्लास क ेसाथ मना रहा है। राजपथ पर सैन्य परेड अप्रतीम होती है। लेकिन इन सबके बीच आज आतंकी हमले के इनपुट्स आदि को ध्यान में रखते हुए इस मौकेपर सुरक्षा केकड़ेऔर बेहतर इंतजामात किए गए हैं। नई दिल्ली को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनएसजी व पैरा मिलिट्री फोर्स को दिल्ली मेंसुरक्षा इंतजामात के लिए लगाया गया है। पुलिस और पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती के साथ दिल्ली को अभेद्य किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है। जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजपथ के अलावा राजपथ से जुड़े रास्तों पर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा किसी तरह केहुड़दंग को रोकने के लिए भी विशेष टीमें गठित की गई है। मुख्य आयोजन स्थल राजपथ सहित राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट के अलावाअ लाल किला तक अलग-अलग सुरक्षा घेरा बनाया गया है। स्वात टीमों को हर तरह की परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए कई महत्वपूर्ण जगहों पर मुस्तैद कर दिया गया है। पुलिस ने परेड व झांकी के रूट के आसपास स्थित सभी ऊंची इमारतों को सोमवार शाम छह बजे के बाद अपने कब्जे में ले लिया था। एयरक्रॉफ्ट गन व दूरबीन से लैस कमांडों इमारतों पर तैनात कर दिए गए थे। ऊंची इमारतों पर दिल्ली पुलिस के शार्प शूटरों को तैनात कर दिया गया है।