- बाघ देखे जाने की एक सीसीटीवी फुटेज भी हो रही है वायरल
- बाघ के देखे जाने की सूचना से पूरे गांव में भय का माहौल
Aaj Samaj (आज समाज),Tiger Seen Near Temple,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव खुडाना की पहाड़ी में स्थित माता चिल्ला देवी मंदिर के पास रविवार रात को बाघ देखा गया है। मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो पूरे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने वन्य जीव कल्याण बोर्ड को इसकी सूचना दी थी, लेकिन अभी तक वो नहीं पहुंचे थे। बाघ देखे जाने की एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है।
महेंद्रगढ़ के गांव खुड़ाना में अरावली की पहाड़ियां हैं। इन पहाड़ियों में जंगली जानवर जैसे लोमड़ी, हिरण, खरगोश आदि रहते हैं। परंतु इन पहाड़ियों में कभी बाघ, शेर एवं चीता नहीं देखे गए। लगभग 55-60 साल पहले पहाड़ी में एक चीता देखा गया था, जिसको प्रशासन ने पकड़ लिया था। उसके बाद अब बीती रात को बाघ देखा गया है। गांव खुडाना की पहाड़ी मे स्थित माता चिल्ला देवी मंदिर के पुजारी अशोक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी है।
गांव खुडाना के पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार ने बताया कि माता के मंदिर में पुजारी अशोक रहता है। पुजारी ने वहां पर बतख पाले हुए हैं। सुबह पुजारी को एक बतख गायब मिला। इसके बाद पुजारी ने सीसीटीवी चेक किया तो वह अचंभित रह गए। सीसीटीवी कैमरे में बाघ दिखा। इसकी सूचना उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार को दी। इसके बाद ग्रामीणों को पता चल गया।
इससे पूरे गांव में डर का माहौल पैदा गया। उन्होंने बताया कि जब वो 15 साल के थे तो उस समय एक चीता इस पहाड़ी से पकड़ा गया था। उसके बाद कभी इन पहाडियों में कोई बाघ आदि कभी नहीं देखा गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरपंच ने इसकी सूचना वन्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड को दी थी, जो अभी तक नहीं आए हैं। उन्होंने प्रशासन से बाघ को पकड़वाए जाने की मांग की।
- Sweet And Cold Water Camps: हीट वेव के बचाव के लिए लग रहे मीठे व शीतल पेयजल शिविर
- Voter Helpline App: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं लोकसभा मतगणना परिणाम
- Aaj Ka Rashifal 04 June 2024: आज मिलेगी सफलता, पद-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, निवेश में लाभ होगा, पढ़ें राशिफल