गांव उपरली चौकी और गुमथला में देखा गया जोड़ा
(आज समाज) पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में बाघ-बाघिन का जोड़ा देखा गयाा। रात के समय में रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति ने इनको अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। हालांकि गाडी की लाइट देखते ही बाघ बाघिन रास्ते से जंगल की तरफ भाग गए। घटना पंचकूला के गांव उपरली चौकी की है।

इससे तीन दिन पहले गांव गुमथला में भी बाघ-बाघिन का यह जोड़ा देखा गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले गांव उपरली चौकी गांव में भी रात के समय ग्रामीणों ने बाघ बाघिन देखे थे जो गांव के नजदीक एक पहाड़ी पर टहल रहे थे। इनको देख कर गांव के कुछ लोग इकट्ठा हो गए थे और इनकी वीडियो भी बनाई थी। गनीमत रही कि इन दोनों मामलों में बाघ बाघिन दुआरा कोई नुक्सान पहुंचाने का मामला सामने नहीं आया है।

रात के समय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की दी हिदायत

फिलहाल बाघ बाघिन की इस मूवमेंट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर रात के समय बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और जंगल की ओर जाने से परहेज करने को कहा गया है।

वन विभाग बढ़ाई गश्त

गौरतलब है कि उपरली चौकी और गुमथला गांव, सेक्टर-32 के निकट पहाड़ी क्षेत्र में स्थित हैं, जहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है। हालांकि, बाघ-बाघिन की मौजूदगी ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग ने गश्त बढ़ाने और निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव