FARIDABAD NEWS : ‘तिगांव मांगे हिसाब’, तिगांव विधानसभा जनसमस्याओं का गढ़ : ललित नागर

0
204
जनसमस्यों का जायजा लेते हुए तिगांव पूर्व विधायक ललित नागर

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ललित नागर द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘तिगांव मांगे हिसाब’ के तहत शिव एंक्लेव व पंचशील कालोनी में जाकर वहां व्याप्त जनसमस्याओं का स्वयं जायजा लिया। इस दौरान ललित नागर ने कालोनी की सडक़ों पर स्वयं जाकर देखा तो वहां कई-कई फुट गंदा पानी जमा हुआ है, जिसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी समस्याएं पेश आ रही है।

इस दौरान लोगों ने अपना दुखड़ा रखते हुए पूर्व विधायक ललित नागर को बताया कि उनकी कालोनियों में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल है, ओवरलोड होने के चलते दो ट्रासंफामर फूंक गए थे, जिन्हें न बदले जाने के विरोध में उन्होंने आज सडक़ पर जाम भी लगाया था, कोई भी भाजपा का जनप्रतिनिधि उनकी समस्या के समाधान के लिए नहीं आया। कालोनीवासियों ने बताया कि यहां की अधिकतर गलियां टूटी पड़ी है, जिसमें सीवरेज का गंदा पानी जमा रहता है, नालियों गंदगी से अटी पड़ी है। हालात यह है कि स्कूली बच्चे व ऑफिस जाने वाले लोग जब सुबह घर से निकलते है तो अक्सर इस गंदे कीचड़वाले पानी में गिरकर गंदे हो जाते है। बिजली के खम्भों पर तारें लटकी हुई है, पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, न कोई सरकारी स्कूल है और न ही कोई अस्पताल। इस बारे में मंत्री, विधायक से लेकर पार्षद तक इसकी शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने मौके पर बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल को फोन किया और लोगों की बिजली की समस्या से अवगत करवाया, जब तक कालोनियों में जले हुए दो ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए, तब तक पूर्व विधायक ललित नागर व उनकी टीम वहां पर डटी रही, जब वहां लाईट आ गई तो लोगों ने पूर्व विधायक ललित नागर का आभार जताया। इस मौके पर सुखराज अवाना, किशन रावत, सौरव मिश्रा, गंगाराम, कैलाश जोशी, सपना मिश्रा, हीरा वल्लभ, महेंद्र रावत, रंजीत, शैलेंद्र यादव, धोनी, प्रशांत, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, अखिलेश शर्मा, मुकेश सहित अनेकों कालोनीवासी लोग मौजूद थे।