Through video conferencing, PM Narendra Modi launched ‘Self-Employed UP Employment Campaign’: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम न रेंद्र मोदी ने लांच किया ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’

0
323

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरूआत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरूआत की। इस अभियान की शुरूआत के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें कि पीएम द्वारा शुरू की गई इस योजना केअंतर्गत प्रवासी मजदूरों व अन्य को 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। इससे राज्य में कुल सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यह योजना पीएम मोदी द्वारा 20 जून को देश के छह राज्यों और 116 जिलों में शुरू की गई गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत है। बता दें कि कार्यक्रम के समय अपने गृह राज्य वापस आए कुछ श्रमिकों से बातचीत भी की। एक श्रमिक से पीएम मोदी ने कहा कि आपने आपत्ति को अवसर में बदल दिया है। कोरोना वायरस के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के गांव सामान्य सुविधा केंद्रों व कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम जुड़े। अभियान की शुरूआत करने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘थोड़ी देर में मैं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरूआत करूंगा। इसके तहत प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा।’