नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला में मनाए जा रहे पोषण माह के तहत आज महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नारनौल शहरी की ओर से वार्ड नंबर 4 एवं वार्ड नंबर 12 में विभिन्न रेसिपी के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया।

पौष्टिक आहार बना कर महिलाओं को किया जागरूक

इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्करों ने रेसिपी के माध्यम से अलग-अलग पोष्टिक आहार बना कर महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमें कौन-कौन सी सब्जियों और अनाज को कैसे अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करके उपयोग में लाना चाहिए।

इस अवसर पर सुपरवाइजर एवं अन्य महिलाएं रही उपस्थित

इस मौके पर सुपरवाइजरों ने उपस्थित महिलाओं को संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता यादव, सीमा देवी, खंड परियोजना सहायक प्रिया देवी, आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

ये भी पढ़ें : 29 लाख की लागत से वार्ड 26 में बनेंगी सड़के

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर काला राणा का पिता जोगिंदर राणा 3 दिन के रिमांड पर

ये भी पढ़ें : नीट इंडिया टॉपर तनिष्का को डिप्टी सीएम ने दी बधाई

ये भी पढ़ें : गीता यूनिवर्सिटी में दस दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ 2022” का आगाज

 Connect With Us: Twitter Facebook