गोहाना में रोहतक बाइपास पर रिलाइंस पेट्रोल पम्प के नजदीक हुआ हादसा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: बाइक पर सवार होकर खाना खाने के लिए होटल जा रहे तीन युवकों की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रोहतक बाइपास रोड पर हुआ। यहां पर युवकों की बाइक को ट्रन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप देंगी। पुलिस को दी शिकायत में गांव गढी सराये नामदार खां निवासी रवि ने बताया कि शनिवार शाम को उनका जीजी मोहित निवासी खोजकीपुर अहीर माजरा गन्नौर घर आया हुआ था। उसकी बहन भी गांव गढ़ी सराये नामदर खां आई हुई थी।

रात को करीब 12:30 बजे उसका जीजा मोहित, भाई रविन्द्र व एक पडोसी सन्नी होटल पर खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर गांव माहरा की तरफ जा रहे थे। रात को 1 बजे रोहतक बाइपास गोहाना पर रिलाइंस पेट्रोल पम्प के नजदीक कट पर पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस कारण बाइक पर सवार तीनों युवक मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए। राहगीरों और पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल पाहुंचाया। वहां पर डाक्टरी ने तीनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया।

रात 1.15 मिनट पर मिली हादसे की सूचना

गोहाना थान के एएसआई जगदीश ने बताया कि उन्हें रात को करीब 1.15 मिनट पर हादसा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने घायल युवकों को एंबुलैंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: COP29: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में विकासशील देशों को सालाना 300 बिलियन डॉलर देंगे अमीर देश