तीन युवकों ने किसान की गर्दन में पेचकस घोंपा

0
355
तीन युवकों ने किसान की गर्दन में पेचकस घोंपा
तीन युवकों ने किसान की गर्दन में पेचकस घोंपा

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
समालखा कस्बे में गांव के ही तीन युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने किसान पर पेचकस और टूटी कांच की बोतल और चाकू से वार किया। मामला रंजिशन बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

सिवाह के निजी अस्पताल में भर्ती

घायल को स्थानीय लोग खून से लथपथ हालत में सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। उपचार के 24 घंटे बाद घायल ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए। घायल की शिकायत व डॉक्टरों की राय के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 308, 341, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहित कुमार ने बताया कि वह जौरासी खास का रहने वाला है। वह किसान है। एक मई की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था। उसका पीछा करते हुए गांव का ही सुमित खेत तक आ गया। उसके दो साथी सूखा व एक अन्य भी वहां आ गए।

किसान के साथ की थी गालीगलौज

तीनों ने मिलकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जिसका विरोध रोहित ने किया तो सुमित ने अपने हाथ में लिए हुए पेंचकस से उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी ने गर्दन पर बाईं तरफ पेंचकस घोंप दिया। आरोपी युवक सूखे ने टूटी हुई कांच की बोतल भी उसके सिर में मारी। तीसरे लड़के ने चाकू से वार किया।

अपने बचाव में रोहित ने शोर मचाया। चिल्लाने की आवाजा सुनकर लोग दौड़े आए। लोगों को देखकर आरोपी उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम: दो को लगाई 70 हजार की चपत
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव