आज समाज डिजिटल,पलवल:

घर से स्कूल जा रही बाहरवीं कक्षा की छात्रा का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दो नामजद व एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाहरवीं कक्षा में पढ़ती है पीडि़ता

पुलिस जांच अधिकारी अनीता के अनुसार उन्नीस वर्षीय लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बाहरवीं कक्षा में पढ़ती है। पीडि़ता प्रतिदिन की तरह बारह मई की सुबह घर से स्कूल जा रही थी तो रास्ते में बाइक पर सवार होकर दूधौला गांव निवासी अजय, मनीष व एक अन्य युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर खेतों में सुनसान जगह ले गए। जहां पर तीनों ने पीडि़ता के साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद आरोपी पीडि़ता को उसके गांव में शमशान घाट के पास छोडकऱ फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में

यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा

यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन

Connect With Us : Twitter Facebook