Three Year Old child Dies Due To Drowning In Water Pond : तीन वर्षीय मासूम बच्चे की पानी के होद में डूबने से मौत

0
238
  • परिवार पहले भी झेल चुका है दो मौत के हादसे
Aaj Samaj (आज समाज),Three Year Old child Dies Due To Drowning In Water Pond,पानीपत : सनौली खुर्द गांव में पानी के होद मे अचानक डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत है गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कश्यप पुत्र रत्न सिंह के तीन वर्षीय पुत्र सौरभ पास में ट्यूबवेल की होद पर खेलते समय अचानक डूबने से मौत हो गई है। सौरभ अपने घर मे छोटी बहन सानवी से बडा था। इस हादसे से मां रूपा का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो ने बताया कि इससे डेढ़ साल पहले भी इसी जगह कृष्ण की भतीजी जाह्नवी पुत्री अंकित कश्यप उम्र दो साल तथा पांच साल पहले कृष्ण की भांजी प्रीति पुत्री पूजा की उम्र तीन साल की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी।