पानीपत। गांव खोतपुरा के रकबे में स्थित धागा फैक्टरी में कथित रूप से धूप सेकने के लिए छत पर पहुंचे चार मजदूर को करंट लग गया। हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक गांव खोतपुरा मेंं मुनीष (21) पुत्र कुर्बान निवासी गांव कमरखोद गुहावाडी जिला किशनगंज, बिहार, अनुज पुत्र राम अवतार (19) निवासी गांव पलरा जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश, नीतिश (19) पुत्र रुद्रपाल निवासी गांव गेरा खेड़ा जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश व मोहित (21) पुत्र शिव सागर निवासी गांव धर्मपुर कुडनी जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश जीएस स्पीनिंग मिल में काम करते हैं और फैक्टरी परिसर में ही निवास करते है। शनिवार को मुनीष, नीतिश, अनुज फैक्टरी की छत पर गए थे, तीनों यहां से सरिये को किसी कार्य से हटा रह थे कि सरिया पास से गुजर रही बिजली की तारों से छू गए, तुरंत मुनीष, नीतिश व अनुज को करंट लगा और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित झुलस गया।