सांपला : तीन वार्ड ब्वाय पर लगाया 6 तोला सोना चोरी करने का आरोप

0
388
gold and silver jewelery
gold and silver jewelery

प्रवीन दतौड़, सांपला :
सांपला खेड़ी निवासी रविकांत ने तीन वार्ड ब्वाय पर छ तोला सोन की चेन चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। सांपला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक नामजद सहित अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि उसका पिता सतबीर काफी समय से बिमार चल रहा था। उसका इलाज फरीदाबाद स्थित पार्क हस्पताल से चल रहा था। आरोप है कि 31 दिसंबर 2020 से 15फरवरी 2021 तक तीनों वार्ड ब्वाय उसके पिता की देखभाल के लिए उनके घर पर रहे । इसके बाद सभी चले गये । अब उन्होने अपनी अलमारी खोल कर चेक किया तो उसमें रखी तीनों सोने की चैन नदारद मिली । पीड़ित का आरोप है कि इन्ही वार्ड ब्वाय ने सोने की चैन को चोरी किया । पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।