Delhi Breaking News : पुलिस मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश काबू

0
76
Delhi Breaking News : पुलिस मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश काबू
Delhi Breaking News : पुलिस मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश काबू

दोनों तरफ से कई राउंड चली गोली, दो हुए घायल

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से अपराधियों की धरपकड़ के लिए शिकंजा कस दिया है। इसके लिए पुलिस ने विशेष रूप से अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के चलते कई बदमाश पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं। ऐसी ही कामयाबी दिल्ली पुलिस ने आज तड़के उस समय हासिल की जब पुलिस और सेंधमारी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली, गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं, इनके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है। घायल दो बदमाशों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल और क्रेटा कार बरामद की है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार एक बदमाश पर सौ से अधिक मामले दर्ज हैं। गैंग के बदमाश कार से आकर दिल्ली में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

नीरज बवाना गिरोह का शातिर भी किया था काबू

ऐसी ही एक कार्रवाइ करते हुए सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फायरिंग के बाद नीरज बवाना गिरोह के शातिर बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है। दक्षिण-पूर्व जिले के एएटीएस स्टाफ ने मुठभेड़ के दौरान शिब्बू और नीरज बवाना गिरोह के शातिर बदमाश शुभम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एमबी रोड के पास पुलिस टीम पर गोली चलाई। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से सिपाही आशीष की जान बच गई।

वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान जंगपुरा निवासी शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे चोरी की बाइक सहित एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों की लूट

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : इसी सप्ताह दिल्ली में पारा 40 डिग्री हो सकता है पार