बेगनाजी। लीबिया के शहर बेगनाजी में शॉपिंग मॉल के बाहर एक धमाके में तीन संयुक्त राष्टÑ कर्मियों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी संयुक्त राष्टÑ महासचिव के प्रवक्ता की रिर्पोट पर आधारित है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अरकान मॉल के पास हुआ जहां लोग ईद से पहले खरीदारी करने आए थे। बेनगाजी नगर निगम ने बताया कि हमला लीबिया में ‘संयुक्त राष्ट्र सपोर्ट मिशन’ को निशाना बनाकर किया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनका नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि मृतकों में से एक लीबिया का नागरिक है। विस्फोट में नौ लोग घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।