पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं अभी आरोपी

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : प्रदेश के जिला पटियाला के अंतर्गत आने वाले गांव बुजरक में एक किशोरी से गैंग रेप का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि इस अपराध को अंजाम देने के तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं। पुलिस ने किशोरी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है वहीं तीनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित किशोरी ने बताया कि 19 जनवरी को वह अपने घर से आगे मोटर चलाने के लिए गई थी। वहां उक्त तीनों आरोपी लड़के बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आए। इनमें से एक आरोपी ने छात्रा के मुंह पर रूमाल रखा। इसके बाद वह बेहोश हो गई और आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर एक वीरान घर में ले गए। जहां पर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। उसने होश में आने के बाद उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद तीनों उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर नशीली ड्रिंक पिलाकर लूटी अस्मत

वहीं एक अन्य मामले में युवक ने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर अपनी महिला मित्र की अस्मत लूट ली। यह मामला अनाज मंडी थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह फार्मा कंपनी में काम करती है। कंपनी के कामकाज के संबंध में उसकी पिछले करीब सात महीनों से आरोपी लवनीश कुमार के साथ बातचीत होती रहती थी। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई। इसी बीच सात जनवरी 2025 को आरोपी लवनीश कुमार ने पीड़िता को बहाने से पटियाला बुलाया। जहां वह उसे एक होटल में ले गया। वहां धोखे से सॉफ्ट ड्रिंक में शराब मिलाकर पीड़िता को पिला दी। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरन बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में आज से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में रही