Punjab Crime News (आज समाज), पठानकोट: पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते पठानकोट में पिछले कई दिनों से संदिग्ध लोगों का दिखाई देना जारी है। गुरुवार को एक बार फिर से मामनू सैन्य क्षेत्र के साथ लगते फंगतोली गांव में तीन संदिग्ध फिर से देखे गए। इस बार इन्होंने एक घर में आकर खाने के लिए रोटी मांगी।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गांव फंगतोली में तीन संदिग्ध एक घर में दीवार फांद कर घुसे और रोटी मांगने लगे। डरे परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। बलराम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और घातक कमांडो फोर्स ने चप्पे-चप्पे को खंगाला। इस गांव में जब सात संदिग्ध दिखे थे तभी से पुलिस और सेना सर्च चला रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
ज्ञात रहे कि मामून कैंट के आसपास यह पहला मौका नहीं है जब संदिग्ध देखे गए। पिछले दिनों भी सुबह करीब दो बजे खेतों में पानी लगाने जा रहे किसान से चार संदिग्ध लोगों ने मामून कैंट का रास्ता पूछा था। उक्त किसान ने बताया था कि संदिग्धों ने सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहने हुए थे और उनके जूते कीचड़ से सने हुए थे। उन्होंने किसान को यह भी कहा था कि तुम्हारे गांव के कुत्ते बहुत भौंकते हैं।
मामनू कैंट के पास फिर से संदिग्धों की गतिविधि देखकर एक बार फिर से जिला पुलिस और सेना अलर्ट हो गई है। चारों तरफ जांच अभियान चलाया हुआ है लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध के मिलने की सूचना नहीं है।
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…