नई दिल्ली। गुजरात से बड़े हादसे की खबर है। गुजरात के अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अभी रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। अब तक दो लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि पिछले महीने भी गुजरात में एक इमारत गिर गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। गुजरात के नाडियाड में हुए हादसे में 30 साल पुरानी इमरात गिर गई थी। जिस समय हादसा हुआ था, तब उसमें 9 लोग मौजूद थे।