Three people suicide, parents and sons bodies found in house: एक ही परिवार के तीन लोगों ने जान दी माता पिता और पुत्र के शव मकान से मिले

0
318

जोधपुर मैं एक परिवार के सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। एक अधेड़ दंपत्ति और उनके जवान बेटे के शव आज उनके मकान में पाए गए। उनके इस तरह से एक साथ जान देने का कोई कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है लेकिन इसे लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान से जोड़कर देखा जा रहा है। जोधपुर शहर के बाहरी इलाके शंकर नगर के डी सेक्टर मैं यह घटना हुई। 50 साल के राजेंद्र सुथार उनकी पत्नी इंदिरा देवी और करीब 25 साल उम्र के बेटे नितिन के जो आज मकान से मिले राजेंद्र सुथार का शो पंखे से लटका हुआ था जबकि उनके बेटे और पत्नी के शव पलंग पर पड़े थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया तीनों के फंदा लगाकर जान देने बात कही है।