जोधपुर मैं एक परिवार के सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। एक अधेड़ दंपत्ति और उनके जवान बेटे के शव आज उनके मकान में पाए गए। उनके इस तरह से एक साथ जान देने का कोई कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है लेकिन इसे लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान से जोड़कर देखा जा रहा है। जोधपुर शहर के बाहरी इलाके शंकर नगर के डी सेक्टर मैं यह घटना हुई। 50 साल के राजेंद्र सुथार उनकी पत्नी इंदिरा देवी और करीब 25 साल उम्र के बेटे नितिन के जो आज मकान से मिले राजेंद्र सुथार का शो पंखे से लटका हुआ था जबकि उनके बेटे और पत्नी के शव पलंग पर पड़े थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया तीनों के फंदा लगाकर जान देने बात कही है।