Karnal News: बाइक सवार तीन लोगों को गाड़ी ने कुचला, दो की मौत

0
99
बाइक सवार तीन लोगों को गाड़ी ने कुचला, दो की मौत
Karnal News: बाइक सवार तीन लोगों को गाड़ी ने कुचला, दो की मौत

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
Karnal News (आज समाज) करनाल: प्रदेश में पिछले कई दिन से छाया घना कोहरा अपना कहर बरसा रहा है। हर रोज सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। कोहरे के कारण ही एक भयंकर हादसा आज मुनक गगसीना रोड पर घटित हुआ। जहां एक ने गाड़ी बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान आनंद विहार निवासी 42 वर्षीय रणजीत सिंह और रामनगर निवासी 33 वर्षीय कुमोद के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान 28 वर्षीय भोला के रूप में हुई है, भोला करनाल की शिव कालोनी में कैथल पूल के नीचे रहता था। तीनों ही मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है। रणजीत सिंह टाइल्स-पत्थर लगाने का काम करता था।

करनाल से मुनक की ओर जा रहे थे

प्राप्त जानकारी अनुसार रणजीत शनिवार सुबह कुमोद और भोला को बाइक पर बैठाकर करनाल से मुनक की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह गगसीना-मुनक रोड पर पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रणजीत व कुमोद की मौत हो गई। जबकि भोला घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन