Aaj Samaj (आज समाज),Three People Died In Panipat, पानीपत : पानीपत-हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द के पास होटल जय फूड्स के सामने एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के अंदर बने केमिकल के सीटीपीटी गड्ढे में संदिग्ध परिस्थितियों में 3 व्यक्तियों की गिरने से मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस व परिजनों को मिली तो सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों मृतक युवकों को के शव का बाहर निकाला। परिजनों ने हत्या कर गड्ढे में डालने का आरोप लगाया और पुलिस को शिकायत देकर ठोस कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री मालिक नवीन, विष्णु, सौरभ व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी

जानकारी अनुसार रसलापुर गांव निवासी सद्दाम पुत्र कामिल व जुल्फान पुत्र मुदा ने बताया कि उनके भाई इस्लाम पुत्र कामिल व कुर्बान पुत्र मुदा होटल जय फूड्स के सामने गोरजा इन्टर नैशनल प्रा.लि. में ट्रैक्टर ड्राइवर और फैक्ट्री से केमिकल का गन्दा व जहरीला पानी निकालकर फैक्ट्री मालिकों के कहने पर नहर में डालते थे। रात के 12 बजे तक अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापिस आ जाते थे। पिछले काफी समय से फैक्ट्री मालिक अतिरिक्त  काम करवा रहा था। लेकिन उस हिसाब से मानदेय नहीं दे रहा था। इसको लेकर करीब 10-15 दिन पहले फैक्ट्री मालिकों ने अन्य कर्मचारियों से मिलकर इनके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को वो फैक्ट्री में काम पर गए थे।

तीनों की मौत गड्ढे में बनी गैस के चढने से हुई

रात लगभग 12 बजे तक जब वो घर नही आए तो फोन बंद होने के कारण वो उन्हें ढूंढने फैक्ट्री गये तो गार्ड ने बताया कि वह दोनो काफी समय पहले जा चुके हैं और गेट नहीं खोला, उन्हें पता चला कि रंजिश के चलते इस्लाम, कुर्बान व एक अन्य सुरेश की हत्या कर शव फैक्ट्री मालिकों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर खुर्द बुर्द करने की कोशिश से गड्ढे में फेंक दिए है और कैमरे भी तोड़ दिए है। परिजनों ने जमकर फैक्ट्री में हंगामा किया और शव लेने के लिए आई एंबुलेंस के शीशे भी तोड़ दिए। एएसपी मयंक मिश्रा ने मृतकों के परिजनों को ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया और फैक्ट्री को आगामी कार्यवाही तक ताला लगाकर बंद कर दिया। फैक्ट्री के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए, वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री संचालकों की माने तो उक्त तीनों की मौत गड्ढे में बनी गैस के चढने से हुई है।

यह भी पढ़े  : Aam Aadmi Party : खट्टर सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है: बलविंदर सिंह

यह भी पढ़े  : Chandigarh and Haryana Journalist Union : यशपाल कादियान जिलाध्यक्ष व रतनमान बने चंडीगढ़ एण्ड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के चेयरमैन

Connect With Us: TwitterFacebook