जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंधन किया और भारतीय सीमा में कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी पलटवार कर तीन पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया और पाकिस्तानी 14 सैनिकों के घायल होने की सूचना है। पीओके की नीलम वैली में छह चौकियों के तबाह होने के अलावा पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार सुबह सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलेबारी शुरू कर दी गई। अचानक शुरू हुई गोलाबारी से ग्रामीण इलाकों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।