सांझी कार्यवाही के तहत लारेंस बिश्नोई गैंग के तीन संचालकों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ( एजीटीएफ) पंजाब ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा पुलिस के साथ सांझा कार्यवाही दौरान लारेंस बिश्नोई और अमरीका अधारित गोल्डी बराड़ गैंग के तीन संचालकों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी •ाीखी ( मानसा), मनिन्दर सिंह उर्फ मुंशी निवासी तलवंडी साबो ( बठिंडा) और हरचरनजीत सिंह निवासी गांव बीड़ खुर्द ( मानसा) के तौर पर हुई है। स•ाी आरोपी अपराधिक रिकार्ड वाले है और उनके विरुद्ध कत्ल, इरादा कत्ल, आर्मज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट संबंधी केस दर्ज है।

पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए आरोपियों से दो . 32 बोर के पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस •ाी बरामद किए है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुख्ता सूचना पर कार्यवाही करते हुए एडीजीपी प्रमोद बान की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों ने बठिंडा पुलिस की टीमों और राजस्थान पुलिस के सहयोग से आरोपी हरचरनजीत सिंह, जो कि मानसा पुलिस को इरादा कत्ल केस में •ाी अपेक्षित था, को काबू करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीमों ने एआईजी संदीप गोयल के नेतृत्व और डीएसपी राजन परमिंदर की कमान में इस आपरेशन को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान मुलजिम हरचरनजीत ने खुलासा किया कि वह कथित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के इशारे पर काम करता है और गैंगस्टर मन्ना ने उसे आरोपी गुरप्रीत और मनिंदर मुंशी की विरोधी गैंग के मैंबर को खत्म करने में मदद करने का काम सौंपा था। बताने योग्य है कि गैंगस्टर मन्ना, जो इस समय रोपड़ जेल में बंद है, लारेंस बिश्नोई का करीबी साथी है।

डीजीपी ने बताया कि आरोपी हरचरनजीत के खुलासे पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए बड़ी छापेमारी शुरू की और आरोपियों को बठिंडा के मानसा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली-पिछली कडियां जोडने के लिए जांच जारी है। डीजीपी गौरव यादव ने इस अंर्तराज्यी कार्यवाही को सफलतापूर्वक पूरा करने में पंजाब पुलिस को दिए शानदार सहयोग के लिए डीजीपी राजस्थान का •ाी धन्यवाद किया।