इशिका ठाकुर,करनाल:
मल्लिकार्जुन के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी
कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर आज तीन नामांकन दाखिल हो चुके है। हरियाणा के करनाल में पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम प्रस्तावित किया है। हुड्डा ने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी के नाम की प्रस्तावना करता है तो वह प्रयास करता है उसी को जीताने की। मल्लिकार्जुन खड़के एक तजुर्बेकार और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है। इसके साथ ही वे कई बार विधायक भी रह चुके है और कर्नाटक प्रदेश के अध्यक्ष भी रह चुके है। लोकसभा और राज्य सभा में भी रहे है, इनके अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी। शशी थरूर अकेले पड़ गए है, इस सवाल पर हुड्डा ने कहा कि चुनाव है, लेकिन थरूर भी हमारे साथी है उन्होंने भी नामांकन भरा है लेकिन मेरा सहयोग मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता नरेंद्र सांगवान के आवास पर पहुंचें थे यहां उन्होंने पूर्व सीएम का गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दे कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तीन नामांकन दाखिल हुए है। जिसमें पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी और तीसरा नामांकन मल्लिकार्जुन खडग़े ने भरा है।
ये भी पढ़ें : मंडियों में धान की फसल लेकर पहुंचे किसान, धान की खरीद शुरू