Palwal News: पलवल में तीन राष्ट्रीय पक्षियों की गोली मारकर हत्या

0
108
Palwal News: पलवल में तीन राष्ट्रीय पक्षियों की गोली मारकर हत्या
Palwal News: पलवल में तीन राष्ट्रीय पक्षियों की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Palwal News (आज समाज) पलवल: जिले के गांव जैनपुर के जंगल में तीन राष्ट्रीय पक्षियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राष्ट्रीय पक्षियों की हत्या के करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। भागते समय एक आरोपी ने स्थानीय नरेश पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। हथीन थाना पुलिस ने वन्य जीव रक्षक हंसराज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गांव लड़माकी का रहने वाला है आरोपी

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव जैनपुर सरपंच सरजीत ने वन्य जीव रक्षक हंसराज को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को तीन मृत मोर खून से लथपथ एक कट्टे में मिले। ग्रामीणों ने एक आरोपी अनीश को पकड़ लिया, जिसने अपने तीन साथियों शराफत, नदीम और परवेज का नाम बताया, सभी आरोपी लड़माकी गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा