HSSC में शामिल हुए तीन और सदस्य, अधिसूचना हुई जारी

0
257
HSSC में शामिल हुए तीन और सदस्य, अधिसूचना हुई जारी
HSSC में शामिल हुए तीन और सदस्य, अधिसूचना हुई जारी

Haryana Staff Selection Commission,चंडीगढ़  : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पुनर्गठित किया गया है. ऐसे में आयोग में नए अध्यक्ष और सदस्यों को शामिल किया गया है. हिम्मत सिंह को HSSC का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कुछ अन्य मेंबर्स आयोग में शामिल किए गए हैं. 8 जून 2024 को हिम्मत सिंह ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी और कमीशन का कार्यभार संभाला था.

इसके अलावा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष व 6 सदस्य होते हैं. फिलहाल, आयोग में 3 और सदस्यों को शामिल किया गया है. राज्यपाल ने इसके लिए मंजूरी दें दी है. उनके कार्यभार संभालने की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए या उनक़े 65 वर्ष तक होने , जो भी पहले हो, यह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रहेंगे.

यह 3 सदस्य हुए शामिल

अगर इन तीन सदस्यों के बारे में बात करें तो यह कपिल अत्रेजा पुत्र स्व. ओम प्रकाश अत्रेजा मकान नंबर 1855, सेक्टर- 4, भाग-2, करनाल,अमर सिंह पुत्र स्व. शंकर लालएच.नं. 2464, विजय नगर कॉलोनी, बुरिया चौक, जगाधरी, जिला-यमुना नगर व भूपिंदर चौहान पुत्र स्व. अनिमेष सिंह मकान नंबर 26, वजीरपुर, सेक्टर-95, जिला-गुरुग्राम होंगे. इससे पहले श्री सुभाष चंद्र व श्री साधू राम जाखड़ को आयोग में सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.