Three mobile phones recovered from prisoners in Patiala jail: पटियाला जेल में कैदियों से बरामद हुए तीन मोबाइल फोन

0
406
पटियाला। अक्सर ही पटियाला की केंद्रीय सुधार जेल सुर्खियों में रहती है और इस बार सुर्खियों में आने का कारण पटियाला जेल में कैदियों से बरामद हुए तीन मोबाइल फोन और सिम कार्डवही एसएचओ त्रिपड़ी थाना के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला जेल में कैदियों की चैटिंग करने के दौरान तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और सिम कार्ड भी वही हरजिंदर सिंह ने बताया कि जेल सुपरडेंट की तरफ से यह मामला त्रिपुरी थाना में भेजा गया था जिसमें तीन कैदियों के पास से तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए वहीं एसएचओ त्रिपड़ी थाना के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि तीनों हालातों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद होने के चलते उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।थाना त्रिपड़ी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि कल देर रात केंद्रीय सुधार जेल पटियाला मैं कैदियों की चेकिंग के दौरान तीन कैदियों से 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए और यह मामला जेल सुपरिटेंडेंट की तरफ से थाना त्रिपड़ी में भेजा गया जिसके चलते तीनों कैदियों पर मोबाइल फोन बरामद होने के चलते मुकदमा दर्ज किया गया वही एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि हमें जेल प्रशासन की तरफ से दो पत्र भेजे गए थे जिसमें तीन हवाला तीनों से मोबाइल फोन बरामद किए गए थे एक मोबाइल फोन हवालाती  संदीप सिंह और दूसरा मोबाइल फोन महबूब खान से बरामद किए गए और तीसरा मोबाइल फोन जगदीश सिंह जग्गी से बरामद किया गया और तीनों मोबाइल फोनों में सिम कार्ड भी बरामद किया गया जिसके चलते इन तीनों कैदियों पर मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।