Sirsa News: तीन बदमाश पंजाब रोडवेज के कंडक्टर का रुपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार

0
143
तीन बदमाश पंजाब रोडवेज के कंडक्टर का रुपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार
Sirsa News: तीन बदमाश पंजाब रोडवेज के कंडक्टर का रुपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार

बैग में थी 15 हजार रुपए की नगदी, टिकट मशीन व मोबाइल
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे पंजाब रोडवेज के कंडक्टर को तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। लुटेरे कंडक्टर का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में टिकट के 15 हजार रुपए, टिकट मशीन व मोबाइल फोन था। पुलिस ने कंडक्टर का बयान दर्ज करके अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला के गांव मटदादू निवासी गुरलाल सिंह पुत्र समनाम सिंह पंजाब रोडवेज में बतौर कंडक्टर नौकरी करता है। गुरलाल सिंह का कहना है कि उसकी ड्यूटी मलेरकोटला से डबवाली रुट पर चलने वाली बस पर है। यह बस रात को डबवाली आकर ठहराव करती है।

रविवार रात को बस डबवाली पहुंची तो वह ड्यूटी समाप्त करके रात करीब आठ बजे अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव जाने लगा। गुरलाल सिंह का कहना है कि उसके पास बैग था,जिसमें टिकट के 15000 हजार रुपये, टिकट काटने की मशीन व मोबाइल फोन था।

मसीता पावर हाउस के पास हुई लूट

जब वह मसीता पावर हाउस के पास पहुंचा तो पीछे से एक गाड़ी आई। उक्त गाड़ी उसके बाइक के आगे आकर रुकी। गाड़ी में से तीन युवक नीचे उतरे, उनके चेहरे पर नकाब था। इसके बाद उक्त युवकों ने उससे कंडक्टर वाला बैग छीन लिया और फरार हो गए। इसके बाद गुरलाल ने घटना की सूचना डबवाली सदर पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी करवा दी, लेकिन लुटेरों को कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने कंडक्टर गुरलाल सिंह का बयान दर्ज करके अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि लुटेरे जिस गाड़ी में सवार होकर आए थे, उसका नंबर मिल गया है। जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : झज्जर के बहादुरगढ़ में घर में आग लगने से दंपति जिंदा जला