Punjab Crime News : हथियारों सहित तीन बदमाश काबू

0
107
Punjab Crime News : हथियारों सहित तीन बदमाश काबू
Punjab Crime News : हथियारों सहित तीन बदमाश काबू

वारदात को अजाम देने जा रहे थे पकड़े गए बदमाश

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त करने के लिए सीएम भगवंत मान के आदेश व डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। जिसके चलते कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग व बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।

ऐसी ही सफलता सीआईए कपूरथला ने हासिल करते हुए तीन बदमाशों को हथियारों सहित उस समय गिरफ्तार किया जब वे आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ के एसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी समेत पुलिस लाइन कपूरथला मोड़ पर गश्त कर रहे थे कि इस दौरान सूचना मिली कि हंसदीप सिंह निवासी मोहल्ला अरफावाला, प्रदीप सिंह निवासी संगोवाल तथा प्रतिखिया सिंह निवासी पत्ती लद्धूकी (ढिलवां) कपूरथला के पास अवैध असलहा मौजूद हैं। इन हथियारों के दिखाकर ये लोग जबरन वसूली व लूटपाट करते हैं।

अपने बाइक पर सुभानपुर साइड से कपूरथला में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। यदि अभी कांजली पुल पर नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान शुरू किया जाए तो अवैध असलहा के साथ इन्हें दबोचा जा सकता है। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया तो उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके तलाशी लेने पर इनसे तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 06 रौंद व बाइक बरामद हुई। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करके उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है ताकि उनके अन्य संबंधों तक पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सरकार का फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा पर : डॉ. रवजोत सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े कदम उठा रहे : सीएम