Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

0
140
Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को मिली कामयाबी

Punjab Crime News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान जांधर कमिश्नरेट पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब उसने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के तीन गुर्गों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड है और वे तीनों ही कई मामलों में वांछित थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़े गैंगस्टरों से 6 पिस्तौल, कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी फिरौती, वेपन तस्करी और ड्रग तस्करी में शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्यों को काबू किया।

पुलिस थानों और चौकियों पर हमलों के बाद तेज की कार्रवाई

ज्ञात रहे कि पिछले एक माह के दौरान पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाकर हमले किए गए। इसके बाद प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन आतंकवादियों का एनकाउंटर किया था। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे। ये तीनों आतंकवादी बब्बर खालसा संगठन से संबंधित थे। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को ही खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक खास सहयोगी को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Report : दिनभर छाया रहा स्मॉग, फूलती रही सांस