गैस चढ़ने की वजह से तीन मजदूरों की मौत

0
285
Three laborers died due to gas
इशिका ठाकुर, करनाल:
करनाल के कुंजुपरा थाना एरिया में एक चमड़े की फैक्टरी में 40 फीट गहरे गड्‌ढे को साफ करने के दौरान जहरीली गैस बन गई। गैस चढ़ने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो लागों को इलाज चल रहा है। एक दूसरे को बचाने के लिए में तीन लोगों की मौत सामने आई है। फैक्टरी संचालक मौके से फरार हो गया और कुंजपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है। इसमें मजदूर सतीश, पवन और एक अन्य की मौत हुई है।

फैक्टरी मालिक पर सहयोग न करने का आरोप

Three laborers died due to gas
रविवार दोपहर बाद फैकटरी में गड्‌ढे की सफाई के लिए मजदूर लगाए हुए थे। पुलिस के अनुसार पहले एक मजदूर गड्‌ढे में जाता है तो वह बेहोश होकर गिर जाता है। उसको दूसरा मजदूर बचाने जाता है तो वह भी गड्‌ढे में गिर गया। इस तरह तीसरा मजदूर भी गड्‌ढे में बेहोश हो गया। इसके बाद दो मजदूर गए तो उनको जहरीली गैस चढ़ने से चक्कर आने लगे तो अन्य लोगों ने तुरंत उन सभी को बाहर निकाला गया। दो एंबुलेंस के सहयोग से नागरिक अस्पताल और निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे, जहां तीन की मौत हो गई और दो लोगों का इलाज चल रहा है। परिवारों में मातम का माहौल है। लोगों के आरोप हैं कि फैक्टरी मालिक ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया है। इसलिए फैक्टरी संचालक पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर पीड़ित परिवार पहुंच गए और वह अपनों को याद करते हुए मातम में डूबे हुए हैं।