Amritsar Crime News (आज समाज), बटाला: बटाला में एक बड़ा हादसा उस समय सामने आया जब तेज गति से आ रही कार अंनियंत्रित होती हुई राहगीरों को कुचलने लगी। इसी दौरान यह कार जाकर खंभे से टकरा गई जिससे इसमें सवार एक महिला व पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार द्वारा कुचले जाने से कुल तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पंजाब पुलिस का एएसआई भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया जबकि घायलों का उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll Update : शिअद का उपचुनाव न लड़ना किस पार्टी के लिए फायदेमंद

यह है मामला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बटाला-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर स्थित गांव सखोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद यह कार तेजी से लोगों को कुचलती हुई निकल गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार अंत में एक खंभे से टकारक रुकी जिसके चलते कार सवार पुरुष व महिला भी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार गांव सखोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार आई और पैदल जा रहे जगतार सिंह निवासी गांव सखोवाल से टकराई जिसकी मौत हो गई। कार ने राहगीर धारीवाल सोइयां निवासी हरजीत सिंह की भी मौत हो गई। पंजाब पुलिस के एक एएसआई पंजगराइयां निवासी बलदेव सिंह जोकि ड्यूटि से वापस आ रहा था कार चालक ने उसको भी चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 105 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार