Patiala Crime News : जमीन विवाद में तीन की मौत, दो गंभीर

0
88
जमीन विवाद में तीन की मौत, दो गंभीर
जमीन विवाद में तीन की मौत, दो गंभीर

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : जिले के गांव चतरनगर में आज उस समय खूनी संघर्ष हो गया जब दो गुट करीब 30 एकड़ जमीन पर कब्जे को लेकर आमने सामने आ गए। विवाद में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

30 एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए घन्नौर के डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि मृतकों में दिलबाग सिंह व उसका लड़का जसविंदर सिंह जस्सी निवासी गांव नौगावां और दूसरे गुट से सतविंदर सिंह निवासी गांव चतरनगर शामिल हैं। वहीं घायलों में सतविंदर सिंह के साथी हरप्रीत सिंह व हरजिंदर सिंह निवासी गांव चतरनगर हैं। डीएसपी ने बताया यह विवाद बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ-पौने 9 बजे की बीच हुआ। इसमें जमीनी विवाद के चलते दोनों तरफ से गोलियां चली व तेजधार हथियारों से भी वार किए गए। पुलिस के मुताबिक गांव चतरनगर में ठेके की 30 एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।

बुधवार सुबह दिलबाग सिंह व उसका लड़का जसविंदर सिंह गांव चतरनगर में ठेके पर ली जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचे, तो वहां पहले ही दूसरे पक्ष से सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह व हरप्रीत सिंह मौजूद थे। बहस से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और फिर दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। इस दौरान दिलबाग सिंह व उसके बेटे जसविंदर सिंह और सतविंदर सिंह की मौत हो गई।