पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन ने सोमवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-वन पुलिस की टीम ने सोमवार अल सुबह करीब 4 बजे मोहाली से राजाखेड़ी रोड पर मुठभेड़ के बाद अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से सैनी कालोनी निवासी अपहृत 27 वर्षीय नीरज को सकुशल छुड़वाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ बाबा पुत्र बिशनपाल निवासी भारत नगर, सौरभ पुत्र अशोक निवासी सैनी कालोनी पानीपत व अंकुर पुत्र सोमपाल निवासी दौलरा टिटावी मुज्जफर नगर यूपी के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा किये गए उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक महोदय ने सराहना की।

 

पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

80 लाख रुपए फिरौती मांगी

आरोपियों ने शनिवार को बबैल रोड से 27 वर्षीय नीरज निवासी सैनी कालोनी का अपहरण कर लिया था। नीरज के बड़े भाई आशीष की शिकायत पर बोलेरो सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गम्भीरता को देख आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व अपहृत नीरज को सकुशल बरामद करने की जिम्मेवारी सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह व उनकी टीम को सौंपी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर भरसक प्रयासरत थी। टीम बोलरो गाड़ी के नंबर के आधार पर रविवार को मुज्जफरनगर यूपी में पहुंचकर आरोपियों बारे जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान आशीष ने सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल को फोन कर सूचना दे बताया गया कि आरोपियों का उसके पास फोन आया है और 80 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे है।

 

 

पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

दो आरोपियों के पैर में लगी गोली

सीआईए-वन पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तलाश करते हुए सोमवार अल सुबह छाजपुर रोड पर नाले के पास पहुंची तो टीम को गुप्त सूचना मिली मोहाली से राजाखेड़ी सड़क पर 3-4 युवक एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हथियार के बल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। टीम ने गश्त में मौजूद सीआईए-वन की दूसरी टीम को भी सूचना देकर गाड़ी पर लगी बत्ती उतारकर मौके पर दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते की फायर शुरू कर दिए, वहीं पुलिस टीम ने बचाव करते हुए फायर किए तो गाड़ी से उतरकर भाग रहे आरोपियों के पैर में गोली लगी। एक आरोपी ड्राईवर सीट पर ही बैठा रहा।

तीनों आरोपियों को मौके पर ही काबू किया

पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही काबू किया। आरोपियों ने मुठभेड़ स्थल से करीब एक किलो मीटर आगे खेतों में नीरज को रस्सी से बांधाकर अपने एक साथी को साथ में छोड़ा था। अपहृत 27 वर्षीय नीरज को आरोपियों के कब्जे से सकुशल छुड़ाया वहीं चौथे आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल गिरफ्तार आरोपी सौरभ व अंकुर को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ति करवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का एक और मुकदमा थाना किला में आईपीसी की धारा 186, 307 व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

 

 

पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

नीरज के भाई आशीष को फिरौती के लिए फोन किया

पुलिस पुछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि वह शनिवार को पानीपत से नीरज का अपहरण करने के बाद राजा खेड़ी, कुराड, बापोली, समालखा से जीटी रोड होते हुए केएमपी से बागपत यूपी में पहुंचे। वहां सरधना के पास जंगल में रात बिताई। रविवार को एक राह चलते युवक से फोन छीनकर नीरज के भाई आशीष को फिरौती के लिए फोन किया। रविवार की देर रात आशीष को फिर से फोन कर फिरौती की रकम के लिए स्थान निर्धारित कर मोहाली से राजा खेड़ी की रोड पर पैसे लेने के लिए आए थे।

दो महीने से नीरज के अपहरण की योजना बना रहा था

करीब एक किलो मीटर पहले नीरज को रस्सी से बांध कर गाड़ी से उतार दिया था और आरोपी साथी प्रवीन को उसके पास छोड़ा हुआ था। गिरोह का मास्टर मांइड आरोपी सौरभ पुरानी सब्जी मंडी के पास चाउमिन की रेहड़ी लगाता है। आरोपी सैनी कालोनी में रहता था। अपहृत नीरज भी सैनी कालोनी में रहता था। सौरभ को जानकारी थी की नीरज के परिवार के पास फाफी पैसे है। वह साथियों के साथ मिलकर पिछले दो महीने से नीरज के अपहरण की योजना बना रहा था।

पहले भी है आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी नीरज उर्फ बाबा का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना किला व चांदनी बाग मे 3 मुकदमें दर्ज है। आरोपी करीब 2 साल पहले अंम्बाला जेल में बंद था। करीब डेढ साल पहले जेल से अन्य कई बंदियों के साथ फरार हुआ था। आरोपी अंकुर गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। आरोपियों से आगे की पुलिस पुछताछ जारी है। आरोपी नीरज उर्फ बाबा व सौरभ मूल रूप से यूपी के मुज्जफरनगर जिले के रहने वाले है।

योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया

दोनों ही पिछले करीब 15 साल से परिवार समेत पानीपत आकर रहने लगे। आरोपी नीरज उर्फ बाबा सैनी कॉलोनी में रहता है। इस वारदात के मास्टमाइंड आरोपी नीरज उर्फ बाबा ने अपने साथी सौरभ के साथ मिलकर कॉलोनी निवासी दुकानदार नीरज के अपहरण की योजना बनाई। दोनों ने यूपी मुज्जफरनगर निवासी अपने साथी आरोपी अंकुर व आरोपी प्रवीन को योजना के बारे में बता कर शामिल किया। आरोपी अंकुर मुज्जफरनगर यूपी से अपने जीजा की गाड़ी लेकर आया। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

 

 

पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

अपहृत नीरज के भाई की शिकायत पर हुई कार्रवाई

थाना किला में 21 मई को आशीष पुत्र रतन लाल निवासी सैनी कालोनी पानीपत ने शिकायत देकर बताया था कि वह ऑनलाईन मोबाइल बेचने का काम करता है। उसके छोटे भाई नीरज की बबैल रोड पर किरयाने की दुकान है। भाई नीरज करीब 2 बजे बाइक पर सवार हो घर खाना खाने के लिए गया था और वह दुकान पर बैठा हुआ था। नीरज काफी देर तक वापिस नहीं आया। फोन किया तो फोन नहीं उठाया। उसने घर पर फोन किया तो बहन से बात हुई तो बहन ने बताया कुछ समय पहले एक बोलेरो कार में चार पांच लड़के नीरज को पुछने के लिए घर पर आए थे।
दुकानदारों ने भी देखा था नीरज का अपहरण होते
आशीष दुकान को बंद कर नीरज को ढूंढने के लिए जा रहा था तो रास्ते में सैनी आटो सेंटर के पास नीरज की बाइक खड़ी मिली। वहां आस पास के दुकानदारों से पुछा तो बताया 4-5 लड़के बोलेरो गाड़ी में रामलाल चौक की ओर से आए थे जो नीरज को बाइक से खींचकर बोलेरों में ले गए। आशीष की शिकायत पर बोलेरो सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Anurekha Lambra

Recent Posts

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में भारी गिरावट, जानें पूरी जानकारी

(Samsung Galaxy S24 Ultra) यह जबरदस्त फीचर्स वाला प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन है। लेकिन, अगर आप…

1 minute ago

Chandigarh News: भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बने सोशल सिक्योरिटी बोर्ड के सदस्य

Chandigarh News: चंडीगढ़ः भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ भारतीय के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह को चंडीगढ़…

2 minutes ago

Chandigarh News: आईटी पार्क थाना पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी के बच्चे दिल्ली से किए बरामद

Chandigarh News: चंडीगढ़ मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी के अचानक गायब होकर दिल्ली पहुंचने वाले दो बच्चों…

3 minutes ago

Chandigarh News: अमृतपाल को अभी सर्वे नहीं हुआ नोटिस

Chandigarh News: डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के खिलाफ दायर…

6 minutes ago

Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें

(Motorola G35 5G) पिछले कुछ महीनों में Motorola के स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से बढ़ोतरी…

6 minutes ago

Chandigarh News: 40 सीटों के चुनाव के लिए बनाए गए हैं 406 मतदान केंद्र : संदीप

चंडीगढ़। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि एचएसजीपीसी चुनाव में नोटा…

8 minutes ago