Three Indian boxers in Thailand Open quarter-finals: तीन भारतीय मुक्केबाज थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में

0
309

नयी दिल्ली।  एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा) सहित तीन भारतीय मुक्केबाजों ने सोमवार को बैंकाक में थाइलैंड अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इंडिया ओपन के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनीष मोन (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) भी अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे। दीपक ने दबदबा बनाते हुए मोरक्को के सेद मोर्ताजी को 5-0 से हराया और वह पदक पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। मनीषा ने भी एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की संजीवनी श्रीमाली को 5-0 से हराया। दूसरी तरफ आशीष को स्थानीय दावेदार अफीसित कननखोखुरिया को 4-1 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी।