रोहतक में दो महिलाओं समेत तीन की गोली मारकर हत्या

0
1067

संजीव कुमार, रोहतक:

शीतल नगर में चली गोलियां, 3 मरे  पुलिस मौके पर पहुंची, हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके दिया वारदात को अंजाम। रोहतक एसपी राहुल शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है। वारदात दोपहर करीब 3:45 बजे की है। शीतल नगर बाग वाली कॉलोनी में प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान का घर है। हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और प्रदीप, उसकी पत्नी, सास व बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

गोलीबारी में प्रदीप (45), उसकी पत्नी (40) व सास(60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी तमन्ना (17) के सिर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल है। सास, बहु और बेटे को मौत के घाट उतारा। एक बच्चे को भी गोली लगी है जिसको उपचार के लिए पीजीआई में दाखिल कराया है।