Himachal News: वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे हिमाचल के तीन एथलीट

0
171
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे हिमाचल के तीन एथलीट
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे हिमाचल के तीन एथलीट

Himachal News (आज समाज) हमीरपुर। वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप-2024 के लिए प्रस्थान करने से पहले मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल और हिमाचल प्रदेश के एथलीट हमीरपुर विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा से मिले। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने बताया की यह समस्त हिमाचल के लिए गर्व का विषय है कि, पहली बार हिमाचल से कोई खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेगा। तीनों एथलीट सम्मान के पात्र हैं और इस आयु में भी युवाओं व समाज के लिए  प्रेरणास्रोत हैं। मैं हिमाचल के तीनों एथलीट्स को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ की आप अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत और हिमाचल का मान बढ़ाएं।

13 से 25 अगस्त तक स्वीडन में आयोजित की जाएगी

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने बताया कि 25वीं वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप, 13 से 25 अगस्त 2024 को स्वीडन के गोथनबर्ग में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता पहली बार टोरंटो में 1975 में आयोजित की गयी थी, इस वर्ष प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के, 7000 एथलीट्स भाग लेने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के इन खिलाडियों ने फरवरी 2024 को पुणे में संपन्न 44वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, आठ पदक प्राप्त किए थे। इस सफलता के आधार पर हिमाचल के 6 एथलीट्स ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

वर्ल्ड एथलेटिक्स में 65 से अधिक के आयु वर्ग में हिमाचल के दो एथलीट्स का चयन हुआ है। सुरेन्द्र सिंह देहल, हमीरपुर (5000 मीटर, 10,000 मीटर) और अश्विनी कुमार शर्मा, ऊना (1500 मीटर, 2000 मीटर स्टीपलचेज, 800 मीटर और क्रॉसकंट्री) 60 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में हिमाचल के द्वारिका ठाकुर, कुल्लू 800 मीटर, 1500 मीटर और 5000 मीटर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

मास्टर्स एथलेटिक्स जिला हमीरपुर के प्रधान डा. राज राणा व सचिव नितिन डोगरा ने बताया की वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए यह एथलीट पिछले दो महीने से हमीरपुर में रह कर अणु सिंथेटिक ट्रैक में अभ्यास कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ सुशील शर्मा ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।