Aaj Samaj (आज समाज),Three gambling accused arrested, पानीपत: थाना किला पुलिस ने दलबीर नगर में जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 10100 रूपए की नगदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि थाना किला पुलिस की टीम सोमवार देर शाम गश्त के दौरान वर्मा चौक कुटानी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की तीन युवक दलबीर नगर में एक खाली प्लाट में ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो प्लाट में तीन युवक जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे तीनों आरोपियों को काबू कर मौके पर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 10100 रूपए की नगदी बरामद की। सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मोनू, मदन व मोनू निवासी हरिसिंह कालोनी के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना किला में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल लाई गई।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 12 September 2023: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल, जानें अपना राशिफल
यह भी पढ़े : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला