Aaj Samaj (आज समाज),Three Families Donated Eyes,पानीपत : पार्षद पति अशोक नारंग ने अपनी माता विमला नारंग के नेत्रों का दान नागरिक अस्पताल के डॉक्टर केतन भारद्वाज और डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा द्वारा जन सेवा दल के सहयोग से किया और उन्हें पीजीआई रोहतक को दान में दिया गया। परिवार का कहना था कि हम अपनी मां को तो नहीं बचा पाए, लेकिन उनकी आंखों को बचा लिया गया, जिससे दो लोगों को रोशनी मिलेगी और नई जिंदगी मिलेगी। महेश नारंग का कहना है हमारी मां की अंतिम इच्छा थी कि जीते जी तो सेवा करते हैं, जब मैं इस दुनिया से जाऊं तो मेरे नेत्रों का दान जरूर करना तो पूरे परिवार के आंखों में आंसू थे और पूरे परिवार ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा किया।

सेवा के कार्य में जन सेवा दल की टीम 24 घंटे तैयार

दूसरा नेत्रदान मॉडल टाउन निवासी निर्मला देवी के नेत्रों का दान किया गया। तीसरा नेत्रदान कच्चा कैंप आशा रानी दीवान नगर पानीपत के परिवार द्वारा किया गया। सचिव चमन गुलाटी का कहना है जब तक परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित नहीं करते तब तक परिवार तैयार नहीं होता। किसी भी आयु लिंग धर्म का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। एक व्यक्ति का नेत्रदान दो नेत्रहीनों को रोशनी देता है। मरण उपरांत हॉस्पिटल की टीम घर पर पहुंचकर कॉर्निया कलेक्ट करती है। कॉर्निया किसे लगाया जाता है, उसका नाम गुप्त रखा जाता है। नेत्रदान की एवज में किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाता। सेवा के कार्य में 24 घंटे जन सेवा दल की टीम तैयार रहती है।