Three employees with OSD in the Authority are corona positive: प्राधिकरण में ओएसडी समैत तीन कर्मचारी कोरोना पाजिटिव

0
307
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में एक ओएसडी समैत तीन कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों कर्मचारी प्राधिकरण के लेखा विभाग से संबंधित है। कोरोना पुष्टि होेने के कारण बुधवार को ही व्यावसायिक, संस्थागत व भवन विभाग को सील कर दिया गया था। गुरुवार को यहा फिर से सैनेटाइजेशन किया गया। वहीं, क्वारंटाइन किए गए कर्मचारियों में लक्षण दिखते ही उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। शुक्रवार को संक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा साथ ही कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत आधा दर्जन अधिकारी और बाबू पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। इनमें हर किसी को बुखार व सर्दी थी। बुखार होने पर ये लोग निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। निजी अस्पताल से पुष्टि होने के बाद अब इनकी सरकारी स्तर पर भी रिपोर्ट में पुष्टि होने लगी है। एक ऐसे ही मामले में प्राधिकरण के व्यावसायिक विभाग में कार्यरत एक बाबू में बुधवार को कोरोना की पुष्टि हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को एक ओएसडी समैत तीन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनके कांटेक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं। प्राधिकरण आला अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के विभागों को सील कर दिया गया है। वहां सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। श्ुाक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से विशेषज्ञों की टीम आएगी। निरीक्षण कर यहा गहनता के साथ सैनेटाइजेशन किया जाएगा। इसके साथ ही प्राधिकरण कर्मचारियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। वहीं, कर्मचारियों को बतौर ट्रैनिंग दी जाएगी। ताकि वह नियमों का पालन करते हुए संक्रमण मुक्त होकर काम कर सके। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही तय हो सकेगा कि इन विभागों को कब खोला जाएगा।