Punjab Crime News : 5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

0
134
Punjab Crime News : 5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
Punjab Crime News : 5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों से 4.45 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश में नशा व नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर पुलिस ने अंरराष्टÑीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हेरोइन की खेजप के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच किलो हेरोइन बरामद की है जबकि 4.45 लाख रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की गई है यह सफलता काउंटर इंटेलिजें (सीआई)अमृतसर ने गुप्त सूचना के आधार पर हासिल की है।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि हेरोइन की यह खेप आरोपियों को पाकिस्तान की तरफ स ड्रोन के जरिए मिली थी। आरोपियों के पाकिस्तान नशा तस्करों से साथ सीधे संबंधों की पुष्टि भी हुई है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ के जरिये यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने हेरोइन की खेप किसे और कहां पहुंचानी थी।

इस तरह पुलिस को मिली सफलता

इस संबंध में जानकारी देते हुए आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान हुसनप्रीत सिंह निवासी प्राइम सिटी, छेहरटा (अमृतसर), करनदीप सिंह उर्फ मन्ना और मनिंदर सिंह, दोनों निवासी अटारी मंडी, अमृतसर के रूप में हुई है। हेरोइन और ड्रग मनी की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने आरोपियों की होंडा एक्टिवा (पी बी 02 डी के 8780) और हीरो डीलक्स एच एफ (पी बी 02 ई 5854) भी जब्त की है, जिन पर वे सवार थे।

गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीम को गुप्त व पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी करनदीप सिंह और मनिंदर सिंह हेरोइन की तस्करी में शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए फेंकी गई बड़ी खेप बरामद की है, जिसे वे आगे नशा तस्कर हुसनप्रीत सिंह को सप्लाई करने वाले थे। सूचना से यह भी पता चला कि दोनों आरोपी सफेद रंग की होंडा एक्टिवा पर अमृतसर-अटारी रोड स्थित पंजाबी बाग पैलेस के पास हेरोइन की खेप लेकर जा रहे है।

हुसनप्रीत सिंह अपने काले रंग के हीरो डीलक्स एच एफ मोटरसाइकिल पर वहां खेप लेने पहुंच रहा है। डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीमों ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अटारी रोड स्थित पंजाबी बाग रिजॉर्ट के पास एक विशेष नाका लगाया और आरोपियों को हेरोइन की खेप और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंध स्थापित करने और पाक-आधारित नशा तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम