Amritsar Crime News : 4.5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू

0
34
Amritsar Crime News : 4.5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू
Amritsar Crime News : 4.5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए लगातार दो दिन में हेरोइन की दूसरी बड़ी खेप जब्त की है। बीते दिन जहां अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उसने करीब चार लाख रुपए की नशीली दवाएं भी जब्त की थीं वहीं आज एक बार फिर से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4.5 किलोग्राम हेरोइन और 4.32 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। साथ ही सेंट्रल जेल अमृतसर में ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में एक जेल वार्डन को भी गिरफ्तार किया गया है।

कैदियों को हेरोइन सप्लाई करता था वार्डन

यह जानकारी गुरुवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों की पहचान अमृतसर के छेहरटा में गुरु हरगोबिंदपुरा के रहने वाले आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और सतविंदरपाल सिंह उर्फ सत्ती के रूप में हुई है। वहीं, जेल वार्डन की पहचान मोगा के गांव कोट सदर खान के रहने वाले गुरमेज सिंह के रूप में हुई है। गुरमेज सिंह सेंट्रल जेल अमृतसर में बंद कैदियों को हेरोइन सप्लाई करता था।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी आकाशदीप सिंह और सतिंदरपाल सिंह सीधे पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों के संपर्क में थे, जो सीमा पार ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे जेल वार्डन गुरमेज सिंह को हेरोइन की आपूर्ति करते थे, ताकि जेल में बैठे ड्रग तस्करों को इसकी आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि पेशेवर जांच में तकनीकी सुराग विकसित किए गए और एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछड़े और आगे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Ratan Tata : रतन टाटा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

ये भी पढ़ें : Ratan Tata Networth : सादगी की मिसाल थे अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक रतन टाटा