Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक

0
165
Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक
Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक

Punjab Batala Accident (आज समाज), बटाला : बटाला में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होती हुई गांव शाहबाद में बने बस स्टॉप में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत होग गई। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ को काफी गंभीर चोट आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो बैठा।

इस हादसे में स्कूटी की पिछली सीट पर एक 14 साल के किशोर, बस सवार एक महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 घायल हैं। इन 18 में से 11 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही बटाला से आप के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, प्रताप सिंह बाजवा, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पराली प्रबंधन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : सीएम

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस भयानक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें और इस कठिन समय में उनके परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। इस दौरान भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने पहले ही जिला प्रशासन को सभी घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान